Gwalior Crime News : पत्नी फोन पर करती थी किसी से बात, प्रेम प्रसंग के शक में पति ने दी ये खौफनाक सजा, पुलिस जांच में जुटी..

Husband murdered wife in Gwalior: प्रेम प्रसंग के शक के चलते पति ने अपनी पत्नी की हसिया से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

  •  
  • Publish Date - December 24, 2023 / 02:02 PM IST,
    Updated On - December 24, 2023 / 02:02 PM IST

Woman Dead Body Found/ Image Credit: IBC24 File

Husband murdered wife in Gwalior : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रेम प्रसंग के शक के चलते पति ने अपनी पत्नी की हसिया से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पत्नी मोबाइल पर किसी युवक से बात करती थी। जिसे लेकर पति उस पर शक कर रोकता टोकता था। जिसे लेकर दोनो के बीच विवाद होता रहता था। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया स्थित बिजली घर रोड की है। आरोपी पति को हत्या के बाद बेटे और उसके मामा पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

read more : Indore News : हुकुमचंद मिल के मजदूरों में छाई खुशी की लहर, सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे बकाया राशि का भुगतान.. 

Husband murdered wife in Gwalior : दरअसल जनकगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गोल पहाड़िया बिजली घर रोड निवासी 32 साल की खुशबू उचारिया महिला की हत्या उसके पति ने पिंकी उचारियां ने कर दी है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां मृतिका का बेटा कृष्णा उचारीया और उसके मामा राजकुमार आरोपी पिंकी को पकड़े हुए थे। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस ने घर के अंदर बने कमरे में पहुंची तो वहां बेड पर खून पड़ा हुआ था और महिला जमीन पर खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। मृतक महिला के सर में हास्य के कई बार थे जिससे उसकी मौत हो गई थी।

वही घटनास्थल के पास खून से बिगड़ हुआ भी हसिया पुलिस को बरामद हुआ जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। आरोपी के बेटे ने बताया कि उसकी मां खुशबू किसी युवक से मोबाइल पर बात करती थी। जिसे लेकर उसके पिता विवाद करते थे और आज इस बात को लेकर फिर से विवाद हुआ तो पिता ने अपने बेटे को बाहर किसी काम से भेज दिया और अंदर से कैमरा बंद कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जब बेटा वापस घर लौटा तो पिता ने गेट नहीं खोला तो वहां अपने मामा राजकुमार को बुलाकर लाया। तब मामा ने जैसे तैसे कर कमरे के दरवाजों को खोला और मृतक बहन को देख मामा और बेटे ने आरोपी पिंकी को पकड़ लिया। मृतिका खुशबू और पिंकी की यहां दूसरी शादी थी और शादी को 12 साल हो चुके थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिंकी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp