कांग्रेस के कद्दावर नेता अरुण यादव थामेंगे BJP का दामन? वीडी शर्मा के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में मची खलबली…जानें और कहा
Will Congress leader Arun Yadav join BJP?: VD शर्मा के बयान से सवाल उठ रहा है कि क्या अरुण यादव भाजपा का दामन थाम सकते हैं?
Arun Yadav on Nursing Scams
Will Congress leader Arun Yadav join BJP? : जबलपुर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। वीडी शर्मा के बयान से सवाल उठ रहा है कि क्या अरुण यादव भाजपा का दामन थाम सकते हैं? ये सवाल इसीलिए उठ रहा है क्योंकि वीडी शर्मा ने अरुण यादव को एक सलाह दी है। वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होने अरुण यादव को ये सलाह दी है कि वो जल्दबाजी ना करें और थोड़ा स्पेस बनाकर रखें।
Will Congress leader Arun Yadav join BJP? : जबलपुर में मीडिया से बातचीत में वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होने अरुण यादव को ये सलाह दी है कि वो समय देखकर रखें क्योंकि ना जाने आने वाले समय में उन्हें कौन सा बड़ा निर्णय लेना पड़े। वीडी शर्मा ने ये जताने की कोशिश की है कि अरुण यादव कांग्रेस परेशान हैं और सीधे उनके संपर्क में भी हैं। आगे वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में हर जमीनी कार्यकर्ता परेशान है क्योंकि कांग्रेस दल नहीं परिवार की पार्टी है जिसमें वही आगे बढ़ेगा जो दरबारी हो।
Will Congress leader Arun Yadav join BJP? : वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में अरुण यादव, सचिन पायलट और जीतू पटवारी जैसे नेता परेशान हैं लेकिन सब ये समझ लें कि वहां सिर्फ दरबारी ही आगे बढ़ेंगे। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ और सिर्फ पुत्रों को आगे बढ़ाने की लड़ाई चल रही है।

Facebook



