UP Crime News / Image Credit: IBC24 File Photo
कटनी: Woman Committed Suicide with Daughter: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक दिल को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी दो साल की बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। वहीं महिला के पति और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
Woman Committed Suicide with Daughter: मिली जानकारी के अनुसार, कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी 2 साल की बच्ची के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने बीती देर शाम यह भयानक कदम उठाया। जब मृतका के पति को इस बात की जानकारी लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मृतका के पति ने ससुराल पक्ष पर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बरही पुलिस जांच में जुट गई है।