महिला जज को 500 करोड़ रु की मांग वाला धमकी भरा पत्र मिला; पुलिस उत्तर प्रदेश रवाना

महिला जज को 500 करोड़ रु की मांग वाला धमकी भरा पत्र मिला; पुलिस उत्तर प्रदेश रवाना

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 05:02 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 05:02 PM IST

रीवा (मध्यप्रदेश), चार सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पदस्थ एक जज को 500 करोड़ रुपये की मांग वाला एक पत्र मिला है और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह पत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे त्योंथर न्यायालय में तैनात प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) मोहिनी भदौरिया को संबोधित है और दो दिन पहले स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हुआ है।

एसपी ने बताया, ‘भेजने वाले ने खुद को एक कुख्यात डकैत बताया और पैसे न देने पर जज को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर सुहागी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज किया है।’

पुलिस के अनुसार, पत्र में कहा गया है कि यह पैसा एक सितंबर की देर शाम तक उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बरगा में न्यायाधीश स्वयं लेकर आएं ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भेजने वाले की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बरगा थाना अंतर्गत लोहगरा निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह डाकू हनुमान के गिरोह का सदस्य है।

एसपी सिंह ने कहा, ‘आरोपी को पकड़ने के लिए यहाँ से एक पुलिस टीम उत्तर प्रदेश पहुँच गई है।’

हालांकि, कुछ अन्य अधिकारियों ने कहा कि भेजने वाला संदीप सिंह नहीं है, जैसा कि पत्र में दावा किया गया था।

प्रयागराज से सुहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि शिकायत मंगलवार को प्राप्त हुई है। हालाँकि उन्होंने और जानकारी देने से इनकार कर दिया।

भाषा सं दिमो नरेश

नरेश