MP Viral Video | Photo Credit: IBC24
सीधी: MP Viral Video देश के कई हिस्सों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिल रही है, लेकिन दूसरी ओर भारी बारिश से सड़कों की हालत बदतर हो गई है। शहरों से लेकर गांवों तक, बारिश ने रास्तों को किसी नदी-नाले में तब्दील कर दिया है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले से सामने आया है, जहां बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। यहां की एक महिला लीला साहू ने अपने इलाके की खराब सड़क का हाल दिखाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही हैं।
MP Viral Video वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लीला साहू नाम की महिला नजर आ रही है, जो गर्भवती है और उनके साथ एक और गर्भवती महिला दिख रही है। वीडियो में कहते हुए दिख रही है कि ‘ओ सांसद जी.. जब आपमें रोड बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया। पहले बता दिया होता, तो मैं बड़े नेताओं से मिलती। नितिन गडकरी जी से मिलती, नरेंद्र मोदी जी से मिलती। उनसे मिलती तो अर्जी देती। हम बता दे रहे हैं कि हम गर्भावस्था में हैं। 9वां महीना चल रहा है हमारा। इस खराब सड़क में जो भी करवाना है, करवाइए और तुरंत करवाइए। हमारे साथ कुछ होगा, तो जिम्मेदार आप ही होंगे।’ महिला लीला साहू का वीडियो वायरल होने के बाद अब सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि अब सड़क बन जाएगी।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले की चुरहट विधानसभा को भले ही हाई-प्रोफाइल सीट माना जाता है, लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है। यहां ऐसे कई इलाके हैं, जहां आजादी के बाद से आज तक सड़क नहीं बन सकी है। खासकर बरसात के दिनों में हालात और भी बिगड़ जाते हैं। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है और हादसों का खतरा बना रहता है।
बताते चले की यूट्यूबर लीला साहू इससे पहले भी खराब सड़कों को लेकर आवाज उठा चुकी है। वह एक साल से इसको लेकर लगातार आवाज उठा रही है। बताया जा रहा है कि महिला लीला साहू इसी गांव कर रहने वाली है।
गर्भवती महिला ने खराब सड़क की परेशानी को लेकर सरकार को घेरा! #MPNews | #MadhyaPradesh | #Sidhi | @SidhiCollector | @prosidhimp | @nitin_gadkari pic.twitter.com/Ber2RtHZZW
— IBC24 News (@IBC24News) July 7, 2025