MANDLA : महिला और पुरुषों वर्ग ने किया शक्ति प्रदर्शन, इस मामले में सीएम को सौंपा ज्ञापन

Women and men class demonstrated strength, memorandum submitted to CM in this matter : सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 08:47 PM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 08:47 PM IST

Women and men class demonstrated strength: मंडला– आज जिले भर के बर्मन, बरमैया, ढीमर ओर मांझी समाज के हजारों महिला और पुरुषों ने धरना प्रदर्शन,आमसभा, ओर रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया ओर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही दो टूक शब्दों में कहा कि यदि प्रदेश सरकार इन समुदाय को जनजातीय समाज का दर्जा नही देता और पैसा एक्ट में जल का अधिकार इन समुदाय को नही देता तो आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का बहिष्कार करेंगे ।

यह भी पढ़े :तुर्किये भूकंप पीड़ितों को अमेरिकियों की सहायता की ब्लिंकन ने प्रशंसा की

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

Women and men class demonstrated strength: इन लोगों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है और इनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। यदि सरकार अब भी नही चेतती तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतने तैयार रहना चाहिए । इनका कहना यह भी है कि अभी इनका आंदोलन पूरे प्रदेश के हरेक जिले में लोकतांत्रिक व चरणबद्ध तरीके से चलेगा यदि इसके बाद भी इनकी मांगों को नही माना गया तो आने वाले मई माह के विशाल आंदोलन किया जाएगा ।