कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर महिलाओं ने किया ‘कैटवॉक’, खस्ताहाल सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन

मप्र : भोपाल इलाके की कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर महिलाओं ने विरोध स्वरूप किया 'कैटवॉक'

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 07:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

भोपाल, 5 सितंबर । ‘catwalk’ on mud : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक इलाके में कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर महिलाओं के एक समूह ने ‘कैटवॉक’ कर प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके तुरंत बाद इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये।

‘catwalk’ on mud : इस ‘कैटवॉक’ प्रदर्शन के आयोजक अंशु गुप्ता ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने शहर के पॉश इलाके में स्थित दानिश नगर की कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर शनिवार को ‘कैटवॉक’ कर विरोध प्रदर्शन किया। हमने तीन दशक पहले इस इलाके में प्लॉटों को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकाई थी, लेकिन ज्यादा कर चुकाने के बावजूद यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।”

read more: तालाब में नहाते वक्त एक ही परिवार के पांच बच्चों की डूबकर मौत, घर में पसरा मातम

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि मूलभूत सुविधाओं की कमी पर अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिये गये हमारे आवेदन अनसुने कर दिए गए हैं, इसलिए हमने दानिश नगर की गड्ढे और पानी से भरी सड़कों पर इस ‘कैटवॉक’ का आयोजन किया। अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो हम वोट नहीं देंगे और न ही करो का भुगतान करेंगे।’’

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महिलाओं और बच्चों को कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर ‘कैटवॉक’ करते हुए देखा जा सकता है, जिनमें से कुछ लोग ‘कैटवॉक’ के दौरान गिरते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

read more: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘सोनू’ की हॉट फोटो वायरल, सिर्फ ब्रा पहने आईं नजर

इस कैटवॉक में भाग ले रही कुछ महिलाओं एवं बच्चों के हाथों में तख्तियां भी थी, जिनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 2017 के उस बयान का मजाक उड़ाया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी बेहतर हैं। इन तख्तियों में लिखा था – ‘क्या ऐसी टूटी सड़कें वॉशिंगटन से भी अच्छी हैं?’