Reported By: Mridul Pandey
,Congress spokesperson Deepti Singh may join BJP
सतना : Satana Accident News : सतना जिले के सतना चित्रकूट मार्ग में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं युवक की बाइक में बैठी महिला बुरी तरह से जख्मी हुई है। गंभीर हालत में उसे सतना जिला अस्पताल भेजा गया । हादसा बाइक और ट्रक की टक्कर से हुआ है। हादसे के शिकार दोनों महिला एवं पुरुष की पहचान अभी तक नहीं हो पाई ।
Satana Accident News : आपको बता दें कि, घटना मझगवां थाना क्षेत्र की है। बाइक सवार महिला पुरुष मझगवां से सतना की ओर जा रहे थे। जैसे ही वो नयागांव के पास पहुंचे यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। हादसे के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची जिसके माध्यम से घायल महिला को सतना जिला सुधार भेजा गया है। हादसे में मृत हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।