Reported By: Satendra Singh Tomar
,Morena Crime News| Image Credit: IBC24 File Photo
मुरैना: Morena Crime News: “एकतरफा प्यार और जुनून में अंधा हुआ आशिक जिसने अपनी नाबालिग प्रेमिका को पहले फोन पर गालियां दी, धमकाया और फिर बोलेरो गाड़ी चढ़ाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि मुरैना ज़िले की वो सनसनीखेज वारदात है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। “मुरैना ज़िले के कैलारस थाना क्षेत्र के कुर्रौली गांव की ये कहानी है। यहां एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने मासूम जिंदगी को बेरहमी से कुचल दिया, परिजन तत्काल प्रभाव से लड़की को इलाज के लिए कैलारस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए मुरैना अस्पताल के लिए लड़की को रेफर कर दिया। मुरैना जिला अस्पताल में लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Morena Crime News: घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित पुलिस बल कैलारस अस्पताल पहुंचा पुलिस ने लड़की के परिजन और उसकी बड़ी बहन के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। “घटना कुर्रौली गांव के पास नहर की पुलिया पर हुई, जहाँ आरोपी युवक ने तेज रफ्तार बोलेरो रश्मि जाटव के ऊपर चढ़ा दी। गंभीर हालत में लड़की को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है, वे साफ कह रहे हैं कि आरोपी युवक ने लंबे समय से उनकी बेटी का जीना हराम कर दिया था और आखिरकार गाड़ी चढ़ाकर उसकी जान ले ली।
Morena Crime News: एएसपी सुरेंद्रपाल सिंह ड़ावर ने बताया कि, युवती को बोलेरो से टक्कर मारी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। कुर्रौली गांव के पास नहर की पुलिया पर एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने नाबालिग युवती पर बोलेरो गाड़ी चढ़ाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।