Live Kidnapping Video: युवकों ने दिन दहाड़े किया युवती का अपहरण, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Live Kidnapping Video: अलीराजपुर में दिनदहाड़े युवती का अपहरण किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 11:44 AM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 11:48 AM IST

Live Kidnapping Video/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अलीराजपुर में दिनदहाड़े युवती का अपहरण किया गया।
  • अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।
  • पुलिस शिकायत दर्ज कर जांच में जुटी।

अलीराजपुर: Live Kidnapping Video: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण किया गया है। बाइक पर सवार तीन युवक युवती को जबरदस्ती अपने साथ लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे वाक्ये को कैमरे में कैद कर लिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: President Drupadi Murmu Emotional: अपने जन्मदिन पर आखिर क्यों रो पड़ी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू?.. ढक लिया था खुद का चेहरा, आप भी देखें Video

पुलिस ने शुरू की जांच

Live Kidnapping Video:  मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना अलीराजपुर के बोरी थाना क्षेत्र के बोरी गांव की बताई जा रही है। यहां तीन युवक बाइक पर आए और दिन दहाड़े युवती को जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गए। यह पूरी गठना बीते बुधवार की बताई जा रही है। युवती के अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की टीम हरकत में आई और वीडियो के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम त्नीणों युवको की तलाश कर रही है।