Mahakumbh 2025 Amrit Snan LIVE: महाकुंभ में शुरू हुआ अखाड़ों का अमृत स्नान, सीएम की बैठक के बाद लिया गया बड़ा फैसला, हालात सामान्य

Mahakumbh 2025 Amrit Snan LIVE: महाकुंभ में शुरू हुआ अखाड़ों का अमृत स्नान, सीएम की बैठक के बाद लिया गया बड़ा फैसला, हालात सामान्य

Mahakumbh 2025 Amrit Snan LIVE: महाकुंभ में शुरू हुआ अखाड़ों का अमृत स्नान, सीएम की बैठक के बाद लिया गया बड़ा फैसला, हालात सामान्य

Mahakumbh 2025 Amrit Snan LIVE: महाकुंभ में शुरू हुआ अखाड़ों का अमृत स्नान, सीएम की बैठक के बाद लिया गया बड़ा फैसला, हालात सामान्य

Today News LIVE Update 2 February 2025 | Source : IBC24

Modified Date: January 29, 2025 / 02:30 pm IST
Published Date: January 29, 2025 2:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महाकुंभ में शुरू हुआ अखाड़ों का अमृत स्नान
  • सीएम की बैठक के बाद लिया गया बड़ा फैसला
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर जाहिर किया दुख
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से सहारा देने की अपील की

नई दिल्ली: Mahakumbh 2025 Amrit Snan LIVE प्रयागराज के महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अब भीड़ पूरी तरह से नियंत्रण में हो गया है। घटना के बाद प्रशासन लगातार अब इस पर नजर बनाए रखे हुए हैं। जिसके बाद अब महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हो गया है। इससे पहले हुई भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने पहले अमृत स्नान करने से इनकार कर दिया था। हालांकि अब हालात काबू होने के बाद आखाड़ों को अमृत स्नान शुरू हो चुका है। श्रद्धालु बड़े संख्या में संगम पर डुबकी लगा रहे हैं। वहीं प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।

Read More: Mahakumbh Stampede Live: महाकुंभ के संगम नोज पर मची भगदड़, सभी 13 अखाड़ों के अमृत स्नान रद्द, आमजन के लिए पुलिस और रेलवे हेल्पलाइन नंबर जारी 

Mahakumbh 2025 Amrit Snan LIVE बता दें कि मौनी अमावस्या को लेकर कल देर रात प्रयागराज के संगम नोज पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिससे भगदड़ मच गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत खबर सामने आई है। जबकि कई लोगों की घायल होने की भी बात सामने आई है। जिन्हें इलाज के लिए अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अब संगम पर हालात सामान्य हो गया है। जिसके बाद अब आखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हो चुका है।

Read More: Mahakumbh Stampede Live: महाकुंभ के संगम नोज पर मची भगदड़, सभी 13 अखाड़ों के अमृत स्नान रद्द, आमजन के लिए पुलिस और रेलवे हेल्पलाइन नंबर जारी 

सीएम योगी का बयान

हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुजनों की भारी भीड़ लगी हुई है। लगभग 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु इस समय प्रयागराज में मौजूद है। कल भी साढ़ पांच करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ का स्नान किया था। ये जो भारी भीड़ का दबाव श्रद्धालुजनों के कारण और श्रद्धालुजनो के संगम नोज में जाने के कारण वहां पर एक बना हुआ और पूरा प्रशासन वहां पर मौजूद है। रात्रि एक बजे से दो बजे के बीच में आखाड़ा मार्ग पर वेरिकेट्स भी किए गए थे। वेरिकेट्स को भांप कर आने से कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Read More: Bilaspur Nagar Nigam Chunav 2025: रद्द हो सकता है इस नगर निगम के महापौर प्रत्याशी का नामांकन? कांग्रेस की शिकायत पर शाम 5 बजे होगा फैसला 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जाहिर किया दुख

पीएम मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा,’प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से सहारा देने की अपील की

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।