ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी भीषण आग, अब तक 11 लोगों की मौत, 24 घायल
11 people died in bus accident in maharshtra : ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी भीषण आग, अब तक 11 लोगों की मौत, 24 घायल
Nashik bus accident
मुंबई। Maharashtra Bus Accident : महाराष्ट्र के नासिक शहर में शनिवार तड़के एक ट्रक से भीषण टक्कर के बाद एक बस में आग लग गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत होने और 24 अन्य के घायल होने की खबर है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा तड़के लगभग पांच बजे औरंगाबाद रोड पर हुआ, जब बस ने ट्रक को टक्कर मार दी। अधिकारी के मुताबिक, ‘स्लीपर’ कोच वाली इस निजी बस में करीब 30 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि बस ने नांदुर नाका पर एक ट्रक को टक्कर मारी और कुछ ही मिनटों में उसमें आग लग गई।
अधिकारी के अनुसार, घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों में ज्यादातर बस के यात्री शामिल हैं। ट्रक धुले से मुंबई जा रहा था।
#UPDATE नासिक में एक बस में आग लगने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 11 (10 व्यस्क और 1 बच्चा) हुई। https://t.co/w0mclaXkQ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2022
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



