NCP के 20 और उद्धव के 13 विधायक शिंदे के संपर्क में! महाराष्ट्र में बड़े उथल-पुथल के आसार

20 MLAs of NCP and 13 of Uddhav are in contact with Shinde: सामंत ने कहा कि ठाकरे ग्रुप के 13 विधायक और राकंपा के 20 विधायक शिवसेना यानी सीएम शिंदे के संपर्क में हैं। सामंत इससे पहले दावा कर चुके हैं कि ठाकरे और शिंदे महाबलेश्वर में गुप्त रूप से मुलाकात कर चुके हैं।

NCP के 20 और उद्धव के 13 विधायक शिंदे के संपर्क में! महाराष्ट्र में बड़े उथल-पुथल के आसार

maharashtra politics latest

Modified Date: April 28, 2023 / 03:10 pm IST
Published Date: April 28, 2023 3:04 pm IST

20 MLAs of NCP and 13 of Uddhav are in contact with Shinde: मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार ​फिर बड़े उथल-पुथल के आसार दिखाई दे रहे हैं। राज्य सरकार में मंत्री उदय सामंत ने दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समूह और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बड़ी संख्या में विधायक सीएम एकनाथ शिंदे के साथ संपर्क में हैं। उनका यह बयान जब आया है, जब पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार से लेकर राज्यसभा सांसद संजय राउत तक अलग-अलग कयास लग रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सामंत ने कहा कि ठाकरे ग्रुप के 13 विधायक और राकंपा के 20 विधायक शिवसेना यानी सीएम शिंदे के संपर्क में हैं। सामंत इससे पहले दावा कर चुके हैं कि ठाकरे और शिंदे महाबलेश्वर में गुप्त रूप से मुलाकात कर चुके हैं। बीते साल जून-जुलाई में शिंदे की ही अगुवाई में करीब 40 विधायकों ने बगावत कर दी थी, जिसके बाद राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी।

संजय राउत ने किया ये दावा

maharashtra politics latest इधर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार गिरने की भविष्यवाणी कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि सरकार का ‘डेथ वॉरंट’ जारी हो चुका है। उन्होंने 15-20 दिनों में सरकार गिरने की बात कही थी। अब बुधवार को ही उन्होंने एक और दावा कर दिया कि सीएम शिंदे जल्दी लंबी छुट्टी पर जाने वाले हैं। उस दौरान शिंदे अपने गृहजिला सतारा पहुंचे थे।

 ⁠

अजित पवार ने भी खोला मोर्चा

राकंपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित की सियासी गतिविधियों को लेकर भी महाराष्ट्र में सियासी तापमान बढ़ता नजर आ रहा है। खबरें थी कि उनका झुकाव भी भाजपा की ओर जा रहा है। कहा जा रहा था कि वह एनसीपी के कुछ विधायकों के साथ मिलकर भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। हालांकि, सीनियर पवार हमेशा इस बात के खिलाफ ही दिखाई दिए हैं।

read more: भगवा कुर्ता पहनकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे पूर्व जिला उपाध्यक्ष की पिटाई, पुलिस ने दर्ज की FIR
read more: DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4 फीसदी का इजाफा, राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com