महाराष्ट्र में कोविड-19 के 41,327 नए मामले, 29 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 41,327 नए मामले, 29 और मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 16, 2022 / 10:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,327 नए मामले सामने आए तथा बीमारी के 29 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक, शनिवार को राज्य में संक्रमण के 42,462 मामले दर्ज किए गए थे।

विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 40,386 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक राज्य में 68,00,900 लोग ठीक हो चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,65,346 है।

राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 72,11,810 तथा मृतकों की संख्या 1,41,808 हो गई है। दिनभर में ओमीक्रोन स्वरूप के आठ नए मामले सामने आने के बाद ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 932 हो गई है।

राज्य में कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर 1.96 प्रतिशत जबकि संक्रमण से उबरने की दर 94.3 प्रतिशत है।

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल