नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमतें 9,750 रुपये बढ़कर 2,27,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं, जबकि विदेशी बाजारों में चांदी 72 डॉलर प्रति औंस के स्तर को लांघ गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।
मंगलवार को, चांदी 2,17,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सर्राफा की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से हाजिर चांदी 72 डॉलर के स्तर को लांघ गई।’’
कैलेंडर वर्ष के दौरान, 31 दिसंबर, 2024 को रिकॉर्ड किए गए 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से चांदी की कीमत 1,37,300 रुपये या 153.06 प्रतिशत बढ़ गई है।
गांधी ने कहा कि कमजोर डॉलर, अमेरिकी फेडरल रिजर्व से नरम मौद्रिक नीति की उम्मीदें और चल रहे भू-राजनीतिक तनाव बहुमूल्य धातु के लिए अनुकूल माहौल बना रहे हैं।
इस बीच, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत, स्थानीय सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई से थोड़ी कम हुई और यह मंगलवार के 1,40,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 50 रुपये घटकर 1,40,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर मिलाकर) पर आ गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना पहली बार 4,500 डॉलर प्रति औंस के स्तर को लांघ गया। यह 41.18 डॉलर या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 4,525.96 डॉलर प्रति औंस हो गया।
मिराए एसेट शेयरखान के जिंस और मुद्रा प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘डॉलर के बचाव की मुद्रा में बने रहने से, हाजिर सोना एशियाई सत्र में 4,525 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।’’
पिछले चार सत्रों में, यह 19 दिसंबर, 2025 के 4,339.50 डॉलर की बंद कीमत से 186.46 डॉलर या 4.3 प्रतिशत बढ़ा है।
इस साल अबतक, यह धातु 31 दिसंबर, 2024 के 2,605.77 डॉलर प्रति औंस से 1,920.19 डॉलर या 73.7 प्रतिशत बढ़ी है।
लगातार चौथे दिन बढ़त को जारी रखते हुए, हाजिर चांदी 1.22 डॉलर या 1.71 प्रतिशत बढ़कर विदेशी व्यापार में 72.70 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गई।
ऑगमोंट में शोध प्रमुख, रेनिशा चैनानी ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति में और ढील देने की उम्मीद और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव की वजह से हाजिर चांदी बढ़कर रिकॉर्ड 72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, जिससे नए रिकॉर्ड बने।’’
पिछले चार सत्रों में, चांदी 67.14 डॉलर प्रति औंस से 5.56 डॉलर या 8.3 प्रतिशत बढ़ी है।
इस साल अब तक, चांदी की कीमत 31 दिसंबर, 2024 को दर्ज भाव से 43.73 डॉलर या 151 प्रतिशत बढ़ी है।
चैनानी ने कहा, ‘‘अमेरिका और वेनेज़ुएला के बीच बढ़ते तनाव ने सर्राफा की कीमतों में सुरक्षित निवेश वाले प्रवाह को बढ़ावा दिया है। इसके अलावा, अमेरिका के तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े वर्ष 2026 में दो बार फ़ेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर कटौती पर बढ़ते दांव के बावजूद डॉलर को मज़बूत करने में नाकाम रहे।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय