महाराष्ट्र निकाय चुनाव में 54.77 फीसदी मतदान: राज्य निर्वाचन आयोग

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में 54.77 फीसदी मतदान: राज्य निर्वाचन आयोग

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 03:33 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 03:33 PM IST

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को हुए 29 नगर निकायों के चुनाव में 54.77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की नवगठित इचलकरंजी महानगरपालिका में सबसे ज्यादा 69.76 फीसदी, जबकि मीरा-भयंदर महानगरपालिका में सबसे कम 48.64 प्रतिशत मतदान हुआ।

आंकड़ों के अनुसार, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव में 52.94 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

आयोग ने बताया कि ठाणे महानगरपालिका चुनाव में 55.59 फीसदी, कल्याण-डोंबिवली में 50.32, नवी मुंबई में 57.15, उल्हासनगर में 52.10, भिवंडी निजामपुर में 53.43, वसई-विरार में 57.12, पनवेल में 55.67, नासिक में 56.67, मालेगांव में 64.08, धुले में 56.73, जलगांव में 53.60 फीसदी मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, अहिल्यानगर में 64.67 फीसदी, पुणे में 52.42, पिंपरी-चिंचवड़ में 57.71, सोलापुर में 53.02, कोल्हापुर में 66.53, सांगली-मिराज-कुपवाड में 61.03, छत्रपति संभाजीनगर में 59.82, नांदेड़-वाघाला में 61.37, लातूर में 60.08, परभणी में 65.99, अमरावती में 54.10, अकोला में 55.61, नागपुर में 51.38, चंद्रपुर में 56.89 और जालना में 61.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

आयोग ने बताया कि मतगणना जारी है।

भाषा पारुल सुभाष

सुभाष