मुंबई, 26 नवंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर मुख्य रूप से विभिन्न वेब पोर्टल द्वारा उनके नाम, तस्वीर और व्यक्तित्व से जुड़ी अन्य विशेषताओं के अनधिकृत उपयोग पर रोक का अनुरोध किया है।
अधिवक्ता सना रईस खान के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि नाम, तस्वीर, आवाज और हस्ताक्षर सहित शेट्टी के ‘‘व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों’’ का उनकी अनुमति के बिना व्यावसायिक लाभ के लिए दुरुपयोग किया गया है।
याचिका, जिस पर जल्द सुनवाई की संभावना है, में ऐसे उल्लंघनों में लिप्त ऑनलाइन पोर्टल के नाम भी शामिल हैं।
वकील खान ने कहा, ‘‘अभिनेत्री की तस्वीर और पहचान का दुरुपयोग इस हद तक पहुंच गया है कि कानूनी हस्तक्षेप अनिवार्य हो गया है।’’
अभिनेत्री ने उच्च न्यायालय से अपने व्यक्तित्व अधिकारों के इस तरह के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।
इससे पहले, बंबई और दिल्ली उच्च न्यायालयों ने कई फिल्मी हस्तियों को इसी तरह की राहत दी है।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
पवनेश