Nagpur Road Accident News : पुणे के बाद अब नागपुर में दिखा रफ़्तार का कहर, नशे में धुत कार चालक ने तीन लोगों को मारी टक्कर

Nagpur Road Accident News : महाराष्ट्र के पुणे में हुए सड़क हादसे की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी, कि महाराष्ट्र में एक और सड़क हादसा हो गया।

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 09:29 AM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 09:29 AM IST

नागपुर : Nagpur Road Accident News : महाराष्ट्र के पुणे में हुए सड़क हादसे की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी, कि महाराष्ट्र में एक और सड़क हादसा हो गया। शुक्रवार की रात नशे में धुत कार सवार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर घायल बताएं जा रहे हैं, जिसके बाद गुस्साईं भीड़ ने कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी।

यह भी पढ़ें : Bemetara Gunpowder Factory Blast : बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका, कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल, इलाज के लिए भेजा गया रायपुर 

हादसे का वीडियो आया सामने

Nagpur Road Accident News :  यह पूरी घटना नागपुर के जेंडा चौक इलाके की है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा है और वो कार में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक घटना रात 8 बजे के बाद की है। बताया जा रहा है कि कार सवार शराब के नशे में थे और तेज स्पीड से गाड़ी चला रहे थे। जिसने तीन लोगों को टक्कर मार दी। घायलों में एक महिला, उसका बच्चा और एक अन्य व्यक्ति बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Voting Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची मतदान केंद्र, लोकसभा चुनाव के लिए किया मतदान 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Nagpur Road Accident News :  घटना को लेकर नागपुर के DCP गोरख भामरे ने कहा, “कोटवाली पुलिस स्टेशन के जेंडा इलाके में रात 8:30 बजे एक तेज रफ्तार के टक्कर मारने से एक महिला उनका बच्चा और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। लोगों ने एक अभियुक्त को पकड़ा है।” उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने तीन युवक और कार ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। गाड़ी से शराब की बोतल और अन्य मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। हिरासत में लिए गए अभियुक्त का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp