एअर इंडिया ने यूरोप, कनाडा के यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया

एअर इंडिया ने यूरोप, कनाडा के यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 08:38 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 08:38 PM IST

मुंबई, नौ जून (भाषा) निजी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने भारत से यूरोप और कनाडा के सभी गंतव्यों तक अपने यात्रियों के लिए हवाई अड्डे पर एकीकृत स्व प्रवेश पंजीकरण और सामान जमा करने की सुविधाओं का विस्तार करने की सोमवार को घोषणा की।

एअर इंडिया घरेलू हवाई अड्डों के अलावा भारत से अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक ऐसी सुविधा शुरू करने वाली पहली एयरलाइन थी।

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने भारत से यूरोप, ब्रिटेन और कनाडा में एयरलाइन द्वारा संचालित सभी गंतव्यों के लिए उड़ान भरने वाले अपने यात्रियों के वास्ते एक एकीकृत स्व प्रवेश पंजीकरण और सामान जमा करने की सुविधा शुरू की है।

एयरलाइन ने कहा कि इस सुविधा के जरिये एअर इंडिया के यात्री प्रवेश पास और सामान के टैग प्रिंट कर सकेंगे, जिससे काउंटर पर प्रवेश पंजीकरण के लिए कतार में लगने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।

भाषा शफीक माधव

माधव