अजित पवार ने महिला आईपीएस अधिकारी के साथ विवाद को तूल नहीं दिया

अजित पवार ने महिला आईपीएस अधिकारी के साथ विवाद को तूल नहीं दिया

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 01:11 AM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 01:11 AM IST

पुणे, 17 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुरुम मिट्टी खनन के संबंध में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की एक महिला अधिकारी के साथ मोबाइल फोन पर हुई बातचीत से उपजे विवाद को बुधवार को तूल देने से इनकार कर दिया।

पवार ने पुणे में राजस्व विभाग के ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में कहा, ‘‘राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अगर मुरुम खनन सामग्री का उपयोग ग्रामीणों के खेतों तक पहुंचने के लिए रास्ते बनाने में किया जाता है तो उस पर रॉयल्टी नहीं लगाई जाएगी।’’

पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को संबोधित करते हुए पवार ने मजाक में उनसे कहा कि वे राजस्व विभाग के निर्णय के बारे में अपने अधीनस्थों के साथ सोलापुर पुलिस को भी बताएं।

इस महीने की शुरुआत में एक वीडियो सामने आया था जिसमें अजित पवार करमाला की अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अंजना कृष्णा को कथित तौर पर डांट रहे थे।

एसडीपीओ यहां सोलापुर जिले में ‘मुरुम’ मिट्टी के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही थीं।

आलोचनाओं का सामना करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य हस्तक्षेप करना नहीं था, बल्कि वे तनावपूर्ण स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रहे थे।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश