Ajit Pawar Plane Pilot: कौन थीं कैप्टन शांभवी पाठक..? जिनके हाथों में थी अजित पवार के विमान की कमान, पढ़िए पूरी कहानी
Ajit Pawar Plane Pilot: बारामती में हुए विमान हादसे के बाद जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है कैप्टन शांभवी पाठक।
Shambhavi Pathak / image source: Aniketpande33 x handle
- बारामती में चार्टर्ड विमान हादसा
- लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश
- DGCA ने जांच शुरू की
Ajit Pawar Passed Away: पुणे: महाराष्ट्र जे पुणे जिले के बारामती में बुधवार सुबह एक भीषण विमान हादसा हुआ। यहां महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत विमान सवार 5 लोगों की मौत हो गई (Ajit Pawar Passed Away) । DGCA ने इस हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं इस हादसे की खबर सामने आने के बाद डिप्टी सीएम अजीत पवार का परिवार बारामती के लिए रवाना हो गया है। ये भी जानकारी सामने आई है कि, शरद पवार की बेटी और अजित पवार की बहन सुप्रिया सुले भी बारामती के लिए रवाना हो गई है। इस हादसे के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उनके 1 PSO और 1 अटेंडेंट, 2 क्रू (PIC+FO) विमान में सवार थे।
यह घटना उस समय सामने आई है, जब अजित पवार जिले में चुनाव प्रचार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले थे। उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार, 28 जनवरी 2026 को बारामती तालुका में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव प्रचार के तहत कई सभाओं को संबोधित करने वाले थे।
Ajit Pawar Plane Pilot Name: डिप्टी सीएम का प्लेन उड़ा रही थीं कैप्टन शांभवी
बारामती में हुए विमान हादसे के बाद जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है कैप्टन शांभवी पाठक। हादसे का शिकार हुआ यह चार्टर्ड बिजनेस जेट उस वक्त लैंडिंग की प्रक्रिया में था और विमान की कमान कैप्टन शांभवी पाठक संभाल रही थीं। एविएशन सेक्टर में एक होनहार और प्रशिक्षित पायलट के रूप में पहचानी जाने वाली शांभवी का करियर, ट्रेनिंग और प्रोफेशनल प्रोफाइल अपने आप में बेहद मजबूत मानी जाती थी।
Ajit Pawar: भारत में हुई शुरुआती पढ़ाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टन शांभवी पाठक की शुरुआती शिक्षा भारत में ही हुई थी। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिक्स और एविएशन साइंस में बीएससी की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही उनका झुकाव प्रोफेशनल पायलट बनने की ओर था, जिसके बाद उन्होंने विदेश में उन्नत ट्रेनिंग लेने का फैसला किया।
Ajit Pawar Viman Hadsa: पायलट ट्रेनिंग के लिए न्यूजीलैंड का रुख
कमर्शियल पायलट बनने के सपने को साकार करने के लिए शांभवी पाठक ने न्यूजीलैंड इंटरनेशनल कमर्शियल पायलट अकादमी में दाखिला लिया। यहां उन्होंने साल 2018 से 2019 के बीच प्रोफेशनल फ्लाइंग की बारीक ट्रेनिंग हासिल की। इसी दौरान उन्हें न्यूजीलैंड सिविल एविएशन अथॉरिटी से कमर्शियल पायलट लाइसेंस भी प्राप्त हुआ, जो उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि थी।
विदेश में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद शांभवी भारत लौटीं और यहां डीजीसीए (DGCA) से कमर्शियल पायलट लाइसेंस हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने फ्रोजन ATPL भी पूरा किया, जिसे एयरलाइन पायलट बनने की दिशा में एक अहम स्टेप माना जाता है।
Ajit Pawar Viman Crash: इंस्ट्रक्टर के रूप में भी निभाई भूमिका
शांभवी पाठक ने असिस्टेंट फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी काम किया था। इस भूमिका में उन्होंने नए और ट्रेनी पायलटों को उड़ान की ट्रेनिंग दी। इससे उनके अनुभव और तकनीकी समझ में और इजाफा हुआ। एक पायलट के लिए सुरक्षा मानकों की जानकारी बेहद जरूरी होती है। शांभवी ने स्पाइसजेट से AVSEC (Aviation Security) की ट्रेनिंग ली थी। इसके अलावा उन्होंने ए320 एयरक्राफ्ट से जुड़ी ओरिएंटेशन ट्रेनिंग भी पूरी की थी, जिससे उनकी प्रोफाइल और मजबूत हुई। अगस्त 2022 से कैप्टन शांभवी पाठक VSR Ventures Pvt Ltd में फुल-टाइम फर्स्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत थीं। वह Learjet 45 जैसे हाई-परफॉर्मेंस बिजनेस जेट को उड़ाने की जिम्मेदारी संभालती थीं, जिसे आमतौर पर वीआईपी और विशेष यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Ajit Pawar Viman Crash: “मैंने अपनी आंखों से देखा…” बारामती विमान हादसे का पहला चश्मदीद आया सामने, जो बताया..! सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह
- तक का सबसे बड़ा खुलासा.. क्रैश से पहले पायलट ने की थी ये कोशिश, जानें कितना पुराना था अजित पवार का प्लेन..
- PM Modi on Ajit Pawar Plane Hadsa: ‘अजित पवार गरीबों के लिए समर्पित नेता थे…’, विमान हादसे में निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, कहा- दुख की इस घड़ी में देश साथ है


Facebook


