Reported By: Amit Khare
,Panna Viral Video/ Image Source ; IBC24
Panna Viral Video: पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के गुनौर से महिला और बाल विकास विभाग को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां आशा कार्यकर्ताओं से मीटिंग के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूल किए जाने का आरोप लगा है। आशा कार्यकर्ताओं से विभाग के अफसरों को पैसे देने के नाम पर वसूली की गई है। इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुपरवाइजर द्वारा आशा कार्यकर्ताओं से पैसे लेते हुए देखा जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
Panna Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला गुनौर थाना क्षेत्र का है। आशा कार्यकर्ताओं को मीटिंग में बुलाकर उनसे विभिन्न बहानों से रिश्वत ली जाती थी। इस अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ तो मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला और बाल विकास अधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारी का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।