Amravati MP Navneet Rana targeted Uddhav Thackeray
Amravati MP Navneet Rana targeted Uddhav Thackeray : मुंबई। महाराष्ट्र में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को निर्वाचन आयोग ने तगड़ा झटका दिया है। आयोग ने एकनाथ शिंदे नीत धड़े को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दे दी है। इसी के साथ आयोग ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ और नाम ‘शिवसेना’ अब एकनाथ शिंदे गुट के पास रहेगा।
Amravati MP Navneet Rana targeted Uddhav Thackeray : ज्ञात हो कि शिवसेना के दोनों गुट पार्टी के धनुष और तीर के निशान के लिए लड़ रहे हैं। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में उपचुनावों से पहले चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट को नया नाम सौंपा था। आयोग ने उद्धव गुट को नाम के रूप में ‘शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ आवंटित किया और निशान के तौर पर उद्धव को ‘जलती मशाल’ मिला था। वहीं आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट के लिए पार्टी के नाम के रूप में ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ आवंटित किया था। चुनाव चिन्ह के तौर पर शिंदे को तलवार-ढाल मिला था।
read more : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, संविदा कर्मचारी और पेंशनर को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
Amravati MP Navneet Rana targeted Uddhav Thackeray : इसी बीच महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। ठाकरे गुट वाले शिवसेना को चुनाव आयोग से झटका लगने पर नवनीत राणा ने कहा कि जो राम का नहीं, हनुमान का नहीं, वो किसी काम का नहीं।