अमृता फडणवीस को रिश्वत की पेशकश का मामला : अदालत ने डिजाइनर अनीक्षा जयसिंघानी को जमानत दी

अमृता फडणवीस को रिश्वत की पेशकश का मामला : अदालत ने डिजाइनर अनीक्षा जयसिंघानी को जमानत दी

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 07:08 PM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 07:08 PM IST

मुंबई, 27 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को फौजदारी मामले में हस्तक्षेप के लिए कथित रूप से रिश्वत की पेशकश करने और उनसे (अमृता) 10 करोड़ रुपये की वसूली का प्रयास करने के आरोप मे गिरफ्तार डिजाइनर अनीक्षा जयसिंघानी को अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी. डी. अलमाले ने अनीक्षा जयसिंघानी की जमानत याचिका को मंजूरी दी।

अमृता फडणवीस की शिकायत पर 20 फरवरी को दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स थाने में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में पुलिस ने 16 मार्च को अनीक्षा को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के अनुसार, डिजाइनर पर अमृता से 10 करोड़ रुपये की मांग करने का भी आरोप है।

अनीक्षा जयसिंघानी ने सभी आरोपों से इंकार किया है।

अनीक्षा के पिता व संदिग्ध सटोरिये अनिल जयसिंघानी को पुलिस ने 20 मार्च को गुजरात से गिरफ्तार किया था। इन पिता-पुत्री के अलावा पुलिस ने उनके रिश्तेदार निर्मल जयसिंघानी को भी गिरफ्तार किया था। वह भी 27 मार्च तक पुलिस हिरासत में है। अमृता फडणवीस की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 20 फरवरी को अनीक्षा और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप