हैदराबाद में आग लगने की घटना पर चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी ने दुख जताया

हैदराबाद में आग लगने की घटना पर चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी ने दुख जताया

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 06:59 PM IST

अमरावती, 18 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस में भीषण आग लगने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।

इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई।

नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हैदराबाद के गुलजार हाउस में आग लगने की दुखद घटना में लोगों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताता हूं।’’

युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी आग की घटना पर दुख जताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हैदराबाद के गुलजार हाउस में आग लगने की घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’’

हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित एक इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लग जाने के कारण 17 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आग संभवत: शॉट सर्किट से लगी और इस घटना में जान गंवाने वालों में कई बच्चे शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आग गुलजार हाउस की एक इमारत में लगी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अस्पताल ले जाए गए सभी 17 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।’’

भाषा अमित सुभाष

सुभाष