आंध्र प्रदेश : गोदावरी में बाढ़ का असर हुआ कम, कई गांव अब भी जलमग्न

आंध्र प्रदेश : गोदावरी में बाढ़ का असर हुआ कम, कई गांव अब भी जलमग्न

  •  
  • Publish Date - July 19, 2022 / 08:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

अमरावती, 19 जुलाई (भाषा) गोदावरी नदी के कारण आई बाढ़ का असर धीरे-धीरे घट रहा है। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू, कोनसीमा, एलुरु समेत पश्चिम गोदावरी जिलों के कई गांव जलमग्न हैं, जिसके कारण एक लाख से अधिक लोग अब भी राहत शिविरों में हैं।

मंगलवार शाम तक राजामहेंद्रवरम के पास डोवालेस्वरम में सर आर्थर कॉटन बैराज में पानी का बहाव 18.92 लाख क्यूसेक तक गिर गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि अब तक बाढ़ में केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अनुसार, बाढ़ से 324 गांव जलमग्न हो गए हैं, जिससे 3,48,815 लोग प्रभावित हुए हैं।

एसडीएमए के प्रबंध निदेशक बी आर अंबेडकर ने कहा, “हमने प्रभावित गांवों से 1,33,476 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनमें से 1,10,357 लोगों को 217 राहत शिविरों में रखा गया है। नौसेना के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल बाढ़ प्रभावित गांवों में भोजन और पानी के पैकेट और सब्जियां, रोटी और अन्य आवश्यक वस्तुओं को गिराने के लिए किया जा रहा है।”

आंबेडकर ने कहा कि तत्काल राहत उपाय के रूप में प्रत्येक प्रभावित परिवारों के बीच चावल (25 किलो), चना दाल, खाना पकाने का तेल, आलू, प्याज और दूध वितरित किया जा रहा है।

भाषा फाल्गुनी रंजन

रंजन