इंटरनेट की नहीं होगी परेशानी, जल्द मिलेगा पांच लाख से अधिक छात्रों को Tablets…

पांच लाख से अधिक छात्रों को Tablets : Internet will not be a problem, soon more than five lakh students will get Tablets...

इंटरनेट की नहीं होगी परेशानी, जल्द मिलेगा पांच लाख से अधिक छात्रों को Tablets…
Modified Date: December 22, 2022 / 07:07 am IST
Published Date: December 21, 2022 7:06 am IST

अमरावती । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को बायजूस शिक्षण सामग्री से युक्त मुफ्त कंप्यूटर टैब के वितरण की शुरुआत बापतला जिले के यदलापल्ली से की। इसके तहत आठवीं कक्षा के पांच लाख से अधिक छात्रों को मुफ्त टैब दिये जाने हैं।

Read more : इंटरनेट की नहीं होगी परेशानी, जल्द मिलेगा पांच लाख से अधिक छात्रों को Tablets…

जगन ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बायजूस की सामग्री से भरे 5,18,740 टैब आठवीं कक्षा के 4.59 लाख छात्रों के अलावा शिक्षकों को मुफ्त में वितरित करने के लिए लगभग 686 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिनका उपयोग ऑफलाइन मोड में भी किया जा सकता है।

 ⁠

Read more : इंटरनेट की नहीं होगी परेशानी, जल्द मिलेगा पांच लाख से अधिक छात्रों को Tablets…

उन्होंने कहा कि सामग्री वाले प्रत्येक टैब की कीमत 32,000 रुपये है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का इरादा डिजिटल मोड में शिक्षा की सुविधा देना है, ताकि छात्र कक्षाओं और घर पर भी आसानी से सीख सकें। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में एक सप्ताह तक टैब का वितरण जारी रहेगा और यह एक वार्षिक कार्यक्रम होगा।

Read more : इंटरनेट की नहीं होगी परेशानी, जल्द मिलेगा पांच लाख से अधिक छात्रों को Tablets…


लेखक के बारे में