औरंगाबाद। Asaduddin Owaisi demand : AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणियां करने को लेकर नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के विरूद्ध मामला दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
Asaduddin Owaisi demand : ओवैसी ने लातूर में कहा कि, इन दोनों नेताओं के बयानों के विरूद्ध दूसरे देशों में नाराजगी व्यक्त किये जाने के बाद ही भाजपा ने प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित किया एवं जिंदल को निष्कासित किया। उन्होंने कहा, ‘‘ हम नाराज हैं कि प्रधानमंत्री ने मुसलमानों पर ध्यान नहीं दिया जो इस देश के बाशिंदे हैं। लेकिन जब दूसरे देशों में सोशल मीडिया पर नाराजगी सामने आयी तब कार्रवाई की गयी।’’
यह भी पढ़े : ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए जरूरी खबर, बदलने जा रहा है ये नियम, जानें
Asaduddin Owaisi demand : ओवैसी ने शर्मा और जिंदल का नाम लिये बगैर कहा कि कथित टिप्पणियों के 10 दिनों बाद भाजपा ने कार्रवाई की। उन्होंने कहा, ‘‘ यदि आप सोचते हैं कि वे ट्वीट और इस्तेमाल की गयी भाषा गलत थी तब यह सरकार की जिम्मेदारी थी कि उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए, तब इंसाफ होगा।’’ नुपुर शर्मा को मिल रही धमकियों पर ओवैसी ने दावा किया कि यह तो भाजपा है जिसने उन्हें जारी निलंबन पत्र में उनका संबोधन प्रकाशित किया। हालांकि एआईएमआईम प्रमुख ने कहा, ‘‘ किसी को कानून नहीं तोड़ना चाहिए।’’