आश्रम स्कूल के प्रधानाध्यापक को सात हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया

आश्रम स्कूल के प्रधानाध्यापक को सात हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 05:14 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 05:14 PM IST

लातूर, 13 अगस्त (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र के लातूर जिले में आदिवासी छात्रों के लिए सरकार द्वारा संचालित आश्रम स्कूल के प्रधानाध्यापक को एक छात्र को दाखिला देने के लिए कथित तौर पर सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

एसीबी ने कहा कि मामले में शिकायतकर्ता 24 वर्षीय एक युवक है, जिसने निजी कारणों से नौवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी थी। एसीबी ने बताया कि उसने हाल ही में उदगीर तहसील के देगलुर रोड स्थित बोरताल पाटी में शंकर माध्यमिक आश्रम स्कूल के अधिकारियों से अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए दाखिला देने का अनुरोध किया था।

लेकिन प्रभारी प्रधानाचार्य त्रिवेणी बाबूराव शेरे (41) ने दसवीं कक्षा में दाखिला देने के लिए कथित तौर पर 10,000 रुपये की मांग की।

इसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया और 11 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई।

प्रधानाध्यापक के खिलाफ उदगीर ग्रामीण पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सुमित नरेश

नरेश