फिर से करण की कॉफी का स्वाद ,चखने के लिए हो जाए तैयार , सीजन 7 इस दिन होगा रिलीज

Be ready to taste Karan's coffee again, season 7 will release on this day

फिर से करण की कॉफी का स्वाद ,चखने के लिए हो जाए तैयार , सीजन 7 इस दिन होगा रिलीज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: July 4, 2022 5:58 pm IST

(Koffee with Karan)मुंबई : बॉलीवुड में अपनी फिल्म से लोगो का दिल जीतेने वाले फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनो अपने शो को लेकर काफी उत्साहित है। इस शो का 7 सीजन इस महीने  7 जुलाई को दर्शनो के लिए ऑन एयर होने जा रहा है । हाल ही में मेकर्स ने इस शो का एक ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े: जीत के बाद लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, लोगो ने किया विरोध

शो का ट्रेलर हुआ रिलीज

(Koffee with Karan) इस ट्रेलर में देखा जा सकता है कि करण के शो में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, विजय देवरकोंडा, आलिया भट्ट, किआरा आडवाणी, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, कृति सेनन, अनन्या पांडे और सामंथा रुथ प्रभु जैसे सेलेब्स शामिल होंगे। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर 7 जुलाई को स्ट्रीम किया जाएगा . जिसे लेकर करण और उनकी पूरी टीम काफ़ी उत्साहित है इस शो के पहले 6 सीजन कफी पॉपुलर या सक्सेसफुल रहे हैं इस शो से यही उम्मीद की जा रही है की 7वा सीजन भी दर्शको को काफी पसंद आएगा ।

 ⁠


लेखक के बारे में