I Love Muhammad Controversy: 'मुस्तफा मस्जिद आए, तो उन्हें वहीं दफना दिया जाएगा' / Image: File
बीड: I Love Muhammad Controversy देशभर में ‘आई लव मुहम्मद’ और ‘आई लव महादेव’ पोस्टरों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। ‘आई लव मोहम्मद’ कार्यक्रम के दौरान देश के कई राज्यों में तनाव का माहौल देखने को मिला। वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र की बीड में मौलाना हाफिज अशफाक शेख ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। मौलाना ने मंच से भड़काऊ बयान देते हुए सीएम योगी को आपत्तिजनक भाषा में चुनौती दी थी और कहा था कि अगर वे माजलगांव की मुस्तफा मस्जिद आए, तो उन्हें वहीं दफना दिया जाएगा। फिलहाल मौलाना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
I Love Muhammad Controversy दरसअल 23 सितंबर को माजलगांव में ‘आई लव मोहम्मद’ कार्यक्रम के दौरान मौलाना हाफिज अशफाक शेख ने मंच से विवादित बयान दिया। मौलाना ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए चुनौती दी थी कि अगर वह माजलगांव में आए तो उन्हें वहीं दफना दिया जाएगा। मौलाना के भड़काऊ बयान के बाद बीड पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने हाफिज अशफाक शेख की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के बयान सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी को दी गई धमकी पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है कि कुछ लोग सुर्खियां बटोरने और भाईचारा बिगाड़ने के लिए इस तरह के बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज में शांति और एकता बनी रहे। वहीं, मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मौलाना हाफिज अशफाक शेख को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘अशफाक शेख में अगर हिम्मत है तो यही बात वो उत्तर प्रदेश में जाकर कहे।’ बता दें कि ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद की शुरुआत उत्तर प्रदेश के कानपुर से हुई थी, जो अब देश के कई हिस्सों में फैल चुका है।