भाजपा ने ‘मुंब्रा को हरा रंग देंगे’ वाले बयान के लिए एआईएमआईएम पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Ads

भाजपा ने 'मुंब्रा को हरा रंग देंगे' वाले बयान के लिए एआईएमआईएम पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 07:28 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 07:28 PM IST

ठाणे, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) की नवनिर्वाचित पार्षद सहर शेख के खिलाफ उनके एक बयान को लेकर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने इस बयान को ‘भड़काऊ’ बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

यह शिकायत उनके उस विवादास्पद बयान को लेकर है जिसमें शेख ने कथित तौर पर कहा था कि ठाणे के मुंब्रा इलाके को पूरी तरह से ‘हरे’ रंग से रंग दिया जाएगा।

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने ठाणे नगर निगम के चुनाव में महत्वपूर्ण बढ़त दर्ज की है। पार्टी ने कुल 131 सीट में से पांच सीट पर जीत हासिल की है।

शेख ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा, ‘अगले पांच वर्षों में मुंब्रा में हर उम्मीदवार एआईएमआईएम से होगा। मुंब्रा को पूरी तरह से हरा रंग देना होगा।’

इसके बाद पूर्व सांसद किरीट सोमैया के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंब्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि ये टिप्पणियां सांप्रदायिक तनाव भड़काने के उद्देश्य से की गई थीं।

सोमैया ने अपने पत्र में कहा, ‘नगर निकाय चुनावों में जीत के बाद, एआईएमआईएम नेताओं ने अब मुंब्रा में भड़काऊ भाषण देना शुरू कर दिया है। लेकिन मुंब्रा, महाराष्ट्र का हिस्सा है और यह राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज के भगवा झंडे के सामने नतमस्तक है।’

पत्र में उन्होंने अधिकारियों से संबंधित क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया।

मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल शिंदे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘एक प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मुलाकात की और एआईएमआईएम की निर्वाचित उम्मीदवार द्वारा की गई टिप्पणियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच जारी है।’

भाषा प्रचेता संतोष

संतोष