भाजपा नेता ने सीएम उद्धव ठाकरे से की इस्तीफे की मांग, बोले – अल्पमत में है सरकार
BJP leader demands resignation from CM Uddhav : केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता नारायण राणे ने राज्यसभा चुनाव में शिवसेना के प्रदर्शन को लेकर
Bhushan Desai joins Shiv Sena
मुंबई : BJP leader demands resignation from CM Uddhav : केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता नारायण राणे ने राज्यसभा चुनाव में शिवसेना के प्रदर्शन को लेकर रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस्तीफे देने की मांग की और दावा किया कि उनकी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार अल्पमत में है।
शिवसेना और ठाकरे के कटु आलोचक माने जाते है राणे
BJP leader demands resignation from CM Uddhav : शिवसेना और ठाकरे के कटु आलोचक माने जाने वाले राणे ने कहा कि चुनाव में शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार की हार मुख्यमंत्री के लिए शर्मिंदगी की बात है, जो पार्टी के अध्यक्ष भी हैं।
शिवसेना के दो उम्मीदवार राजयसभा चुनाव हारे
BJP leader demands resignation from CM Uddhav : महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीटों के लिये शुक्रवार को हुए चुनाव में शिवसेना के संजय पवार भाजपा के धनंजय महादिक से हार गए। इन चुनाव में भाजपा को तीन और एमवीए में शामिल दलों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस को 1-1 सीट पर जीत मिली।
महाराष्ट्र को 10 साल पीछे ले गए ठाकरे
BJP leader demands resignation from CM Uddhav : राणे ने कहा, ”उन्हें (शिवसेना को) सत्ता में बनाए रखने के लिए आवश्यक वोट भी नहीं मिले। उन्हें एमवीए गठबंधन के वोट भी नहीं मिले। मुख्यमंत्री अल्पमत में हैं। आप (ठाकरे) इस्तीफा दें। वह महाराष्ट्र को 10 साल पीछे ले गए हैं।”
ये भी पढ़ें : देश और प्रदेश की अन्य खबरों के इस लिंक पर जाएं

Facebook



