मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) फिल्म निर्देशक करण जौहर ने अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को शुभकामनाएं दीं और बृहस्पतिवार को कहा कि पर्दे पर एक बार फिर सितारे को देखना उनके लिए और सिनेमा प्रेमियों के लिए खास अनुभव होगा।
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह एक जनवरी 2026 को रिलीज होगी। जौहर के होम प्रोडक्शन, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ अब 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जिसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं।
जौहर ने यहां ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के ट्रेलर की शुरूआत करते हुए पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘मै ‘इक्कीस’ देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं। यह हम सबके लिए एक बेहद खास फिल्म है। मेरे लिए निजी कारणों से ये खास है, हम सभी धरम जी के प्रति बहुत आदर और श्रद्धा रखते हैं तथा उनका जाना हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उन्हें आखिरी बार इस फिल्म में देखना हम सभी प्रशंसकों और दर्शकों के लिए बेहद मायने रखेगा।’’
‘इक्कीस’, परमवीर चक्र प्राप्त सैनिक अरुण खेत्रपाल की कहानी है, जो एक सेकंड लेफ्टिनेंट थे और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 21 वर्ष की आयु में शहीद हो गए थे। अगस्त्य नंदा ने खेत्रपाल की भूमिका निभाई है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन