मुंबई, 12 जनवरी (भाषा) राज ठाकरे द्वारा गौतम अदाणी पर आरोप लगाने के एक दिन बाद सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख की अरबपति उद्योगपति के साथ की तस्वीर साझा की।
भाजपा की मुंबई इकाई के प्रमुख अमित साटम ने सोमवार को एक तस्वीर साझा की। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने मनसे नेता को ‘दिखावटी और दोहरा मापदंड’ बताया।
ठाकरे ने रविवार को दादर के शिवाजी पार्क में शिवसेना (उबाठा) के साथ एक संयुक्त रैली के दौरान, 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अदाणी के ‘तेजी से आगे बढ़ने’ पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी थी।
भाजपा के हमले के बाद सोमवार शाम को प्रतिक्रिया देते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘अदाणी की तरह कई अन्य उद्योगपति भी अतीत में मेरे आवास पर आ चुके हैं। जब अदाणी मेरे घर आते हैं तो वे मुझसे क्या उम्मीद करते हैं? और सिर्फ इसलिए कि वे मुझसे मिले, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनके गुनाहों के बारे में बात करना बंद कर दूंगा।’’
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश