मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: SECL को लेकर सांसद ज्योत्सना महंत के बयान के बाद सामने आया विधायक विनय जायसवाल का बयान, कही ये बात
काजोल(47) ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी नायसा की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हूं और तेज जुकाम के कारण मेरी नाक पूरी तरह लाल हो गयी है, इसलिए दुनिया की सबसे शानदार मुस्कान वाली मेरी बेटी नायसा की तस्वीर साझा कर रही हूं। मैं आपकी कमी महसूस कर रही हूं बेटी।’’
यह भी पढ़ें: प्रदेश की सियासत में नाग और सपेरे की एंट्री, कृषि मंत्री ने पूर्व सीएम को नाग और राज्यसभा सांसद को बताया सपेरा
काजोल आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर 2021 में रिलीज हुई पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘त्रिभंगा’ में दिखाई दी थीं।
यह भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस विधायक का विवादित बयान का वीडियो वायरल, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को लेकर कह रहे आपत्तिजनक बात