मुंबई हवाई अड्डे और सीएसएमटी पर बम की धमकी, जांच में निकली अफवाह

मुंबई हवाई अड्डे और सीएसएमटी पर बम की धमकी, जांच में निकली अफवाह

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 10:56 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 10:56 PM IST

मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) पुलिस को शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के ‘टर्मिनल 2’ पर बम विस्फोट की धमकी भरा फोन आया, हालांकि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई गहन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष में आज दोपहर को यह कॉल प्राप्त हुई थी, जिसे बाद में अफवाह कॉल घोषित किया गया।

उन्होंने बताया, ‘एक अन्य कॉल भी प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि विस्फोट शाम सवा छह बजे होगा। जांच में पता चला कि दोनों कॉल एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए थे। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस के नियंत्रण कक्ष को भी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर विस्फोट की धमकी भरा फोन आया था, हालांकि बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और श्वान दस्ते द्वारा गहन जांच के बाद यह भी अफवाह निकली।

भाषा योगेश रंजन

रंजन