मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने मंगलवार को संकेत दिए कि मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले महानगर पालिका चुनावों के लिए शिवसेना (उबाठा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच गठबंधन की घोषणा बुधवार को हो सकती है।
इन दोनों संगठनों के बीच गठबंधन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद ने यहां कहा कि ‘एक पत्रकारवार्ता की जाएगी।’ हालांकि उन्होंने इसके बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी लेकिन यह पत्रकारवार्ता शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे तथा मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच होगी।
इससे पहले दिन में उन्होंने दोनों चचेरे भाइयों की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें लिखा था, ‘‘कल दोपहर 12 बजे’’।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनावों के लिए दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की बातचीत काफी समय से जारी है।
राउत ने पत्रकारों को यह भी बताया कि बीएमसी के अलावा, दोनों पार्टियां ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोम्बिवली, मीरा भायंदर, नासिक और पुणे महानगर पालिकाओं में गठबंधन के लिए बातचीत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई को छोड़कर अन्य निकायों में स्थानीय इकाइयों ने पहले ही बातचीत पूरी कर ली है।
पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और राकांपा (शरद चंद्र पवार) के बीच संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘अगर इस मुद्दे पर हमसे चर्चा होती है तो हम अपनी राय रखेंगे। हम राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार से इस बारे में बात करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि शिवसेना (उबाठा) और मनसे पुणे में मिलकर चुनाव लड़ेंगे तथा नासिक, पुणे और मीरा भायंदर में कांग्रेस के साथ बातचीत की जा रही है।
इस बीच, मुंबई भाजपा प्रमुख अमित साटम ने दावा किया कि ठाकरे चचेरे भाइयों के बीच गठबंधन से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।
साटम ने कहा, ‘‘ठाकरे बंधु (चचेरे भाइयों) के साथ आने से भी बीएमसी चुनावों के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा… मेरा मानना है कि मुंबईवासियों ने भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार को समर्थन देने का मन बना लिया है और महापौर हमारे पार्षदों में से ही चुना जएगा।’’
बीएमसी के साथ-साथ महाराष्ट्र की अन्य 28 महानगर पालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन की जाएगी।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश