Jara Hatke News: चारा के साथ महिला का मंगलसूत्र खा गई भैंस! कैसे निकाला बाहर जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

चारा के साथ महिला का मंगलसूत्र खा गई भैंस! कैसे निकाला बाहर जानकर उड़ जाएंगे आपके होश! Buffalo Swallowed Gold Mangalsutra

  •  
  • Publish Date - October 2, 2023 / 01:36 PM IST,
    Updated On - October 2, 2023 / 01:36 PM IST

वाशिम: Buffalo Swallowed Gold Mangalsutra  जिले के सारसी गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल भैंस ने एक महिला की सवा लाख रुपए का मंगलसूत्र खा लिया था, जिसके बाद पूरे परिवार के हड़कंप मच गया था। हैरानी की बात तो ये है कि मंगलसूत्र को डॉक्टर ने ऑपरेशन करके बाहर भी निकाल दिया। अब ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More: Today News 02 October Live Update: चित्तौड़गढ़ पहुंचे पीएम मोदी, सांवलिया सेठ मंदिर में किया दर्शन, दी कई बड़ी सौगात

Buffalo Swallowed Gold Mangalsutra  मिली जानकारी के अनुसार किसान रामहरि की पत्नी ने नहाने को जाते समय अपना मंगलसूत्र सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों से भरी एक प्लेट छिपा दिया था। नहाकर निकलने के बाद उसने वही छिलकों वाली प्लेट बर्तन भैंस के सामने खाने को रख दी और घर के काम में लग गई। डेढ़ से दो घंटे बाद उसे अपने गले में मंगलसूत्र न होने का एहसास हुआ। काफी देर ढूंढने के बाद उसे याद आया कि मंगलसूत्र तो उसने छिलकों वाली प्लेट में रखा था। वह भागकर भैंस के पास पहुंची तो देखा कि भैंस ने छिलके खा लिए और प्लेट खाली पड़ी है, उसने तुरंत यह बात अपने पति को बताई।

Read More: Lal Bahadur Shastri Jayanti 2023: लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जानें उनसे जुड़ी कुछ अनकही ये बातें 

किसान रामहरि भोयर ने वाशिम के पशुवैद्यकीय अधिकारी बालासाहब कौंडाने को फोन कॉल पर बताई। डॉक्टर ने भैंस को वाशिम लाने के लिए कहा। किसान रामहरि अपनी भैंस को लेकर वाशिम के पशुसंवर्धन कार्यालय पहुंचा। डॉक्टर ने भैंस के पेट का निरीक्षण मेटल डिटेकर से किया तो पता चला कि पेट में कुछ है। दूसरे दिन भैंस के पेट का ऑपरेशन किया गया।

Read More: Khargone News: बढ़ते लव जिहाद के मद्देनजर किया अनूठे शिविर का आयोजन, हिंदू बेटियों को देंगे स्पेशल ट्रेनिंग, महाराष्ट्र सहित अन्य स्थानों से पहुंचे ट्रेनर

पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर बालासाहब कौंडाने ने बताया कि 65 टांके का यह ऑपरेशन दो से ढाई घंटे चला। इसके बाद भैंस के पेट से सोने का मंगलसूत्र निकाला गया। डॉक्टर ने सभी पशुपालकों से गुजारिश की है कि चारा या कुछ और खिलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें।

 

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp