पुणे, 12 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र की एक अदालत ने पुणे में स्वारगेट बस दुष्कर्म मामले के आरोपी को बुधवार को 26 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी दत्तात्रेय गाडे ने पुणे के स्वारगेट बस डिपो में खड़ी महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस के अंदर 25 फरवरी को एक महिला (26) के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था।
बारह दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद गाडे को आज दोपहर में अदालत में पेश किया गया।
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दो दिन की पुलिस हिरासत के अधिकार को सुरक्षित रखते हुए उसकी न्यायिक हिरासत मांगी। अदालत ने गाडे को 26 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।’’
पुलिस के अनुसार, पीड़िता 25 फरवरी की सुबह सतारा जिले में अपने पैतृक स्थान जाने के लिए स्वारगेट स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी गाडे ने खुद को बस का परिचालक बताकर उससे संपर्क किया और महिला से प्रतीक्षा कर रही बस में जाने के लिए कहा।
शिकायत के मुताबिक, पीड़िता बस में चली गई, लेकिन वह खाली थी और उसमें लाइट भी नहीं थी।
शिकायत के अनुसार, आरोपी पीड़िता का पीछा करते हुए बस में आ गया और दोनों दरवाजे बंद करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया।
गाडे के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से चलाए गए तलाश अभियान के दौरान पुणे जिले की शिरुर तहसील में गाडे के पैतृक गांव गुणात के पास एक खेत से उसे गिरफ्तार किया गया।
भाषा खारी पारुल
पारुल