रसायन से भरा टैंकर पालघर में पलटा, कोई हताहत नहीं

रसायन से भरा टैंकर पालघर में पलटा, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 09:16 AM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 09:16 AM IST

पालघर, आठ फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रसायन से भरा एक टैंकर पलट गया जिससे यातायात करीब चार घंटे तक बाधित रहा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि महालक्ष्मी-विवलवेडे गांव के पास बुधवार शाम करीब सात बजे हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि टैंकर पड़ोसी राज्य गुजरात के वापी से पालघर के बोइसर जा रहा था। उन्होंने कहा कि वाहन के पलटने से रसायन सड़क पर फैल गया।

स्थानीय पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और सड़क पर फैले रसायन पर पानी का छिड़काव किया । बाद में टैंकर को सड़क से हटा दिया गया।

भाषा संतोष शोभना

शोभना