Maharashtra News: ‘अगर ऐसा ही चलता रहा तो आपको घर बैठना पड़ेगा’, प्रश्नकाल के दौरान सदन में अचानक विधायकों पर भड़क गए मुख्यमंत्री, दे दी ये चेतावनी

Maharashtra News: ‘अगर ऐसा ही चलता रहा तो आपको घर बैठना पड़ेगा’, प्रश्नकाल के दौरान सदन में अचानक विधायकों पर भड़क गए मुख्यमंत्री, दे दी ये चेतावनी

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 07:49 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 07:49 PM IST

Maharashtra News

HIGHLIGHTS
  • सीएम फडणवीस ने विधायकों को योजना का असंबद्ध उल्लेख न करने की चेतावनी दी
  • मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन' योजना को राजनीतिक संदर्भ में खींचने पर नाराजगी जताई
  • चेतावनी के बाद सदन में सन्नाटा, किसी विधायक ने योजना का नाम नहीं लिया

मुंबई: Maharashtra News महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी विधायकों को खुली चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा कि वे प्रश्नकाल के दौरान असंबद्ध मुद्दों पर राज्य सरकार की प्रमुख ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना का बार-बार उल्लेख न करें। नहीं तो आपको घर बैठना पड़ेगा। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

Maharashtra News दरअसल, मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में योजना के बार-बार संदर्भ आने पर फडणवीस स्पष्ट रूप से खफा नजर आए। इस बीच उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान असंबद्ध मुद्दों पर कहा कि राज्य सरकार की प्रमुख ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना का बार-बार उल्लेख न करें। उन्होंने कहा कि कहा कि सदस्यों को इसे सामान्य राजनीतिक संदर्भ के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

उन्होंने भरे विधानसभा में चेतावनी देते हुए कहा कि ‘अगर यह जारी रहा, तो आपको घर बैठना पड़ेगा।’ ​जिसके बाद सदन में सन्नाटा छा गया। जिसके बाद भाजपा विधायक अभिमन्यु पवार ने कथित अवैध शराब वितरण का मुद्दा उठाया तो मुख्यमंत्री ने उन्हें रोक दिया और कहा कि ‘मैंने पहले ही सदस्यों से कहा है कि वे असंबद्ध मुद्दों पर ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ का उल्लेख न करें।’ उन्होंने अपनी चेतावनी सभी विधायकों पर लागू होने का स्पष्ट संकेत दिया। इससे पहले कांग्रेस विधायक ज्योति गायकवाड ने अलग मुद्दे पर बहस करते हुए योजना का उल्लेख किया, जिससे मुख्यमंत्री की नाराजगी जाहिर हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना राज्य की एक महत्वपूर्ण पहल है और इसे असंबद्ध विषयों में राजनीतिक प्रभाव के लिए नहीं खींचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह योजना जारी रहेगी। यह किसी अन्य कार्यक्रम से निधि या संसाधन नहीं लेगी लेकिन कोई भी इस पर अनावश्यक टिप्पणी न करे।’ चेतावनी के बाद प्रश्नकाल के शेष समय में किसी विधायक ने योजना का उल्लेख नहीं किया।

इन्हें भी पढ़े:-

'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन' योजना क्या है?

यह महाराष्ट्र सरकार की एक प्रमुख सामाजिक पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है।

मुख्यमंत्री ने विधायकों को चेतावनी क्यों दी?

क्योंकि वे प्रश्नकाल में असंबद्ध मुद्दों पर बार-बार इस योजना का उल्लेख कर रहे थे।

चेतावनी के बाद क्या हुआ?

सदन में सन्नाटा छा गया और किसी विधायक ने योजना का नाम नहीं लिया।