स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए समन्वयक

स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए समन्वयक

  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 05:12 PM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 05:12 PM IST

मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने 2026 में होने वाले राज्य विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनावों के लिए मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को समन्वयक नियुक्त किया।

पार्टी की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य बालासाहेब थोराट को पुणे स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए समन्वयक नियुक्त किया गया है।

इसमें कहा गया है कि विधान परिषद के समूह नेता और पूर्व मंत्री सतेज पाटिल नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के समन्वयक के रूप में काम करेंगे।

पार्टी ने कहा कि पूर्व मंत्री और राज्य इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील देशमुख को छत्रपति संभाजीनगर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए समन्वयक बनाया गया है जबकि पूर्व विधायक और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एमपीसीसी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम. एम. शेख को अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का समन्वयक बनाया गया है।

भाषा

यासिर नरेश

नरेश