केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कांग्रेस ने दिया साथ आने का न्योता, बोले- जल्द करेंगे मुलाकात

हम उन्हें बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने का आमंत्रण देते हैं। वे हमारे साथ आएं. हम उनका समर्थन करेंगे।

  •  
  • Publish Date - September 11, 2022 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पार्टी में आने का न्योता दे डाला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी में नितिन गडकरी नाराज चल रहे हैं और वहां जो हालात हैं, वो ठीक नहीं हैं। हम उन्हें बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने का आमंत्रण देते हैं। वे हमारे साथ आएं. हम उनका समर्थन करेंगे।

read more:  Pathalgaon Elephant Attack: फरसाबहार क्षेत्र में घूम रहा हाथियों का दल | इन 40 गांवों में जारी अलर्ट

नाना पटोले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे जल्द ही गडकरी से मिलेंगे। उन्होंने कहा- कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। इसमें किसी भी पदाधिकारी नेता को बोलने का पूरा अधिकार है, लेकिन बीजेपी में ऐसा नहीं है जिस तरह से हाल ही में नितिन गडकरी का पार्टी में जो हाल चल रहा है, वह ठीक नहीं कहा सकता है। केंद्र के खिलाफ बोलने पर ईडी सीबीआई लगाई जाती है।

read more:  जिंदल स्टेनलेस स्टील कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए उठा रही कई कदम: अभ्युदय जिंदल

उन्होंने आगे कहा- हम इस संबंध में नितिन गडकरी से बात करने वाले हैं, हम नितिन गडकरी से मिलेंगे और उन्हें हम कांग्रेस में आने का आमंत्रण देंगे। पटोले ले कहा कि गडकरी कांग्रेस में आए, हम उनको समर्थन करने के लिए भी तैयार हैं।