अमरावती, 27 अक्टूबर (भाषा) विजयवाड़ा की भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने शुक्रवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की उस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी में शामिल आंध्र प्रदेश सीआईडी के अधिकारियों का ‘कॉल डेटा रिकॉर्ड’ (सीडीआर) मांगा था।
चूंकि स्थानीय अदालत ने सीडीआर मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया है, ऐसे में सीआईडी ने पहले ही नायडू की याचिका पर जवाबी कार्रवाई दायर कर दी है।
सीआईडी के वकीलों ने अपने जवाब में तर्क दिया कि जब तक अदालत सीडीआर याचिका पर निर्णय नहीं ले लेती, तब तक अधिकारियों की सूची नहीं दी जा सकती।
उन्होंने कहा कि नायडू को पहले सीडीआर पाने का अधिकार मिलना चाहिए, उसके बाद ही अधिकारियों की सूची का सवाल उठता है।
भाषा जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र