सीमा शुल्क विभाग ने चार दिनों में 12.97 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया

सीमा शुल्क विभाग ने चार दिनों में 12.97 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 12:55 AM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 12:55 AM IST

मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) सीमा शुल्क विभाग ने चार दिनों के दौरान बैंकॉक से आए तीन अलग-अलग समूहों के यात्रियों से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 12.4 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस सिलसिले में छह यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) पर शनिवार से मंगलवार के बीच की गई। इस दौरान विभाग ने शारजाह से आए तीन अन्य यात्रियों को भी गिरफ्तार किया और उनके पास से 56 लाख रुपये से अधिक मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए।

हाइड्रोपोनिक गांजा उस गांजे को कहते हैं जिसे मिट्टी की बजाय पोषक घोल वाले जल में, हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाया गया हो।

भाषा

राखी रंजन

रंजन