मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता यशवंत किल्लेदार ने कहा है कि उनकी पार्टी मुंबई में बिहार भवन के निर्माण की अनुमति नहीं देगी।
नवनिर्वाचित पार्षद किल्लेदार उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि बिहार सरकार महाराष्ट्र की राजधानी में 30 मंजिला एक इमारत का निर्माण कर रही है जिसमें कैंसर रोगियों के लिए 240 बिस्तरों वाली एक डॉरमेटरी भी होगी।
राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे अपने उग्र उत्तर भारतीय विरोधी रुख के लिए जानी जाती है।
किल्लेदार ने कहा, “हम यहां इसके निर्माण की अनुमति नहीं देंगे। महाराष्ट्र में किसानों की समस्या है, स्कूली शिक्षा महंगी हो गई है, महंगाई है, बेरोजगारी है। इन समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय, 314 करोड़ रुपये बिहार भवन के निर्माण में खर्च किए जाएंगे। अगर आप कैंसर रोगियों (बिहार से आने वाले) के लिए पैसा खर्च कर रहे हैं, तो वह पैसा बिहार में ही क्यों नहीं खर्च करते? जब तक मनसे यहां है, बिहार भवन का निर्माण नहीं होगा।”
भाषा प्रशांत नेत्रपाल
नेत्रपाल