Deputy CM wife video viral
Deputy CM wife video viral: महाराष्ट्र। सोशल मीडिया पर इन दिनों महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमृता फडणवीस के एक भजन ने हर तरफ शोर मचा रखा है। दरअसल, मुंबई में आयोजित ‘भारत महोत्सव’ में डिप्टी सीएम की पत्नी अमृता ने अपनी मधुर आवाज में ‘दमा दम मस्त कलंदर’ भजन को गाया। इसके साथ ही डांस भी किया। लोग उनकी फरफॉरमेंस को देखते ही झूम उठे। आप भी देखें वीडियो
अमृता ने इस भजन को बेहद खूबसूरती से गाया। भारत महोत्सव में नजारा देके लायक था। जब अमृता अपनी परफॉरमेंस दे रही थीं तो वहां मौजूद पब्लिक उनके लिए जमकर तालियां बजाने लगीं। साथ में पब्लिक भी उनके सुर में सुर मिलाकर इस भजन को गाने लगी। बता दें, अमृता ने दिसंबर 2005 में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शादी की। उनकी एक बेटी है जिसका नाम दिविजा फडणवीस है। अमृता देवेंद्र फडणवीस एक भारतीय बैंकर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। अमृता सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 9 लाख 48 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर उन्हें 42 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।