मुंबई, 21 सितंबर (भाषा) शिवसेना के पूर्व विधायक सदा सरवणकर ने कहा है कि विधायक न होने के बावजूद उन्हें 20 करोड़ रुपये का कोष मिला, जबकि मौजूदा विधायक को दो करोड़ रुपये मिलते हैं।
एक वायरल वीडियो में सरवणकर को लोगों से कहते सुना जा सकता है, ‘वर्तमान विधायक को दो करोड़ रुपये मिलते हैं, लेकिन जब मैं विधायक नहीं हूं तब भी मुझे 20 करोड़ रुपये मिलते हैं।’
सिद्धिविनायक ट्रस्ट के प्रमुख सरवणकर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना (उबाठा)के महेश सावंत से हार गए थे।
संपर्क करने पर सरवणकर ने कहा कि वह दादर-माहिम निर्वाचन क्षेत्र के लिए जुटाए गए धन की बात कर रहे थे, जबकि सावंत ने धन की कमी की शिकायत की।
सरवणकर पार्टी के उन 39 विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह किया था।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश