दिलीप खेडकर ‘रोड रेज’ व अपहरण मामले में पुलिस के सामने पेश हुए

दिलीप खेडकर ‘रोड रेज’ व अपहरण मामले में पुलिस के सामने पेश हुए

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 10:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 10:21 PM IST

ठाणे, 29 नवंबर (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की पूर्व प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ‘रोड रेज’ और अपहरण के एक मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को नवी मुंबई के रबाले थाने में पेश हुए।

मुंबई उच्च न्यायालय ने पिछले महीने खेडकर को इस मामले में अग्रिम जमानत देते हुए जांच में सहयोग करने को कहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह सुबह थाने पहुंचे और पूरे दिन वहां रहे।

पूछताछ के बाद, मीडिया से बातचीत में खेडकर ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कोई अपहरण नहीं किया है। (पीड़ित) ट्रक खलासी स्वेच्छा से मेरे साथ पुणे गया था। पुणे पहुंचने के बाद, मैंने उसे फोन पर उसके ट्रक मालिक से भी बात कराई थी।’’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हालांकि उच्च न्यायालय ने खेडकर को छह हफ्ते के भीतर पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह उस अवधि के दौरान पेश नहीं हुए और रबाले पुलिस द्वारा उन्हें तलब करने का नोटिस जारी किए के बाद ही पेश हुए।

प्राथमिकी के अनुसार, 13 अक्टूबर को मुलुंड-ऐरोली रोड पर एक सीमेंट-मिक्सर ट्रक ने पूजा के पिता और मनोरमा खेडकर के पति दिलीप खेडकर की एसयूवी को टक्कर मार दी।

घटना के बाद, ट्रक के खलासी का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। दिलीप खेडकर कथित तौर पर फरार हो गए, जबकि दिलीप की पत्नी मनोरमा पर पुणे में परिवार के घर जांच के लिए गए पुलिस अधिकारियों के काम में बाधा डालने और सबूत नष्ट करने में भूमिका निभाने का आरोप लगाया गया।

पूजा खेडकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में धोखाधड़ी और अनियमितताओं के आरोपों के बाद सुर्खियों में रही थीं।

भाषा

खारी माधव

माधव